Homeguard dies while on duty | ड्यूटी पर आ रहे होमगार्ड की मौत: हाथरस में जवान को बाइक पर आया हार्ट अटैक, अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा – Hathras News
हाथरस8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कालीचरन (फाइल फोटो)
हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह बाइक से ड्यूटी करने के लिए जा रहा था।
मृतक की पहचान नगला चौधरी निवासी 28 वर्षीय कालीचरन के रूप में हुई है। वह चंदपा कोतवाली में तैनात था। कालीचरन देर शाम को एक साथी के साथ बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। सादाबाद मथुरा रोड पर एक कोल्ड स्टोरेज के सामने उसे अचानक हार्ट अटैक आया। उसके सीने में एकाएक तेज दर्द उठा। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसके साथी ने तुरंत उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
बाद में उसे सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंच गए। मृतक के पिता का नाम डालचंद है। परिवार में कोहराम मच गया है।