Mahamrityunjaya Yagna for the safety of soldiers | सैनिकों की सुरक्षा के लिए महामृत्युंजय यज्ञ: बिजनौर में जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय पर हवन, सेना के मनोबल के लिए की प्रार्थना – Bijnor News


जहीर अहमद | बिजनौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर भारतीय सैनिकों की सुरक्षा और मनोबल के लिए महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है। उन्होंने बताया कि यज्ञ का आयोजन सेना के जवानों की सुरक्षा और मनोबल बढ़ाने के लिए किया गया है।

साकेन्द्र चौधरी ने कर्नल सोफिया कुरैशी के साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी सेना की ब्रीफिंग से पूरी दुनिया देख रही है कि भारत एकजुट है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में हर जाति और धर्म के लोग सेना के साथ खड़े हैं।

कार्यक्रम में डॉ. बीरवल सिंह, विनोद राठी, विजयदीप उर्फ बबलू, लोकेंद्र चौधरी और संजीव मलिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *