Mission Admission started in Agra University | आगरा यूनिवर्सिटी में मिशन एडमिशन शुरू: समर्थ पोर्टल पर होंगे पंजीकरण, एक फीस पर कई कोर्सेज के लिए कर सकेंगे आवेदन – Agra News



आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एडमिशन शुरू हो रहे हैं। इस बार वेब रजिस्ट्रेशन की जगह समर्थ रजिस्ट्रेशन होगा। छात्रों को सुविधा देने के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन शुल्क देने पर छात्र विभिन्न कोर्सों के लिए आवेदन कर सकेंगे। अब तक रजिस्ट्रे

.

यूजर फ्रेंडली है समर्थ वेब रजिस्ट्रेशन एडमिशन कोऑर्डिनेटर और समर्थ प्रभारी प्रो. मनु प्रताप ने बताया कि आईईटी के छात्रों ने समर्थ वेब रजिस्ट्रेशन तैयार किया है। समर्थ वेब रजिस्ट्रेशन को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। छात्रों को इस बार समर्थ रजिस्ट्रेशन नंबर (एसआरएन) मिलेगा। अभी तक छात्रों को वेब रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता था। पंजीकरण के लिए छात्रों को चार सौ रुपये का भुगतान करना होगा।

पंजीकरण के दौरान छात्र जिस पाठ्यक्रम में प्रवेश चाहते हैं। जिस कॉलेज में चाहते हैं, चुन सकेंगे। इसके बाद छात्र को संबंधित कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्र का प्रवेश कॉलेज ही लेंगे। इस बार छात्रों को प्रवेश लेने के बाद कॉलेज बदलने का भी विकल्प दिया गया है। डिग्री और डिप्लोमा कोर्स छात्र एक साथ कर सकेंगे।

अगर छात्र 15 दिन में प्रार्थना पत्र देकर प्रवेश रद्द करता है, तो कालेज 90 प्रतिशत शुल्क वापस करेंगे। एक महीने में प्रवेश रद्द कराता है, तो 70 प्रतिशत शुल्क वापस होगा। प्रवेश रद्द कराने के बाद छात्र दूसरे कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *