sky | मेरठ पुलिस की गौकश से मुठभेड़: सूचना पर पहुंची थी पुलिस, मिले गोकशी के उपकरण – Meerut News
मेरठ में शुक्रवार सुबह गौ तस्करी की सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
.
जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द गिरफ्तार आरोपी के साथी भी दबोचे जाएंगे।

घायल मोहसिन के पैर में लगी गोली
कंकरखेड़ा पुलिस को शुक्रवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि गांव पावली खास में स्थित मीट की दुकान में मोहसिन पुत्र शहाबुद्दीन द्वारा दो गायों को काटा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देख मोशीन और उसके तीन साथी दुकान छोड़कर नजदीकी जंगल की ओर भाग निकले।
साजिद की तलाश में लगी टीमें एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि कंकरखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। सूचना पर पावलीखास गांव में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही वहां से मोहसिन और साजिद ने भाग गए।
इसके बाद पुलिस ने कांबिंग की जिसमें पुलिस मुठभेड़ हुई उसमें मोहसिन नामक युवक घायल हुआ है। इसके पास से गोकशी के उपकरण, तमंचा, कारतूस बरामद किए गए। उसका दूसरा साथी साजिद भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश में पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं। घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मोहसिन पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।