Tenant committed theft in Bulandshahr | बुलंदशहर में किराएदार ने की चोरी: मालकिन के कीर्तन जाने पर 7 लाख के गहने और 1 लाख नकद चोरी, मामला दर्ज – Bulandshahr News
बुलंदशहर/गुलावठी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बुलंदशहर के गुलावठी शहर में एक किराएदार ने मकान मालकिन का विश्वास तोड़ दिया। मोहल्ला करनपुरी निवासी दिनेश कुमारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि वह मंदिर में कीर्तन सुनने गई थीं। इस दौरान उनकी किराएदार शालू ने घर की सेफ से सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली। चोरी में 8 सोने की अंगूठियां, 4 सोने की चेन, 4 कानों के झुमके और 10 तोला चांदी की पायजेब शामिल हैं। इसके अलावा एक लाख रुपये नकद भी गायब हुए हैं।
दिनेश कुमारी ने जब किराएदार से सामान वापस मांगा तो उसने पहले वापस करने का आश्वासन दिया। बाद में उसने सामान लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने धारा 303(2) के तहत शालू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।