Two accused of cheating of 35 lakhs caught in Jhansi | 35 लाख की ठगी के दो आरोपी झांसी में पकड़े: हरियाणा पुलिस ने की छापेमारी, महिला के खाते से उड़ाई थी रकम – Jhansi News



हरियाणा की पानीपत पुलिस ने झांसी में छापेमारी की है। यहां के छनियापुरा और सुभाषगंज से दो साइबर ठगों को अरेस्ट किया है। दोनों ने पानीपत की एक महिला के खाते से 35 लाख रुपए उड़ा दिए थे। पानीपत पुलिस कई दिनों से दोनों को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी। शनिव

.

तीन माह पहले हुई थी ठगी

पानीपत निवासी एक महिला ने करीब तीन माह पहले धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में पुलिस को काेतवाली के सुभाषगंज निवासी जितेश अग्रवाल उर्फ नीतू पुत्र अशोक अग्रवाल, छनियापुरा के नरेंद्र खटीक पुत्र हरीराम और गोला कुआं निवासी सनी अहमद के नाम का पता चले। इन लोगों ने महिला को निशाना बनाने के बाद पूरी रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली थी।

फिस पैसा निकालकर खाता भी बंद कर दिया था। पुलिस तलाश करते हुए झांसी पहुंची। उनको पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। सुराग मिलने पर शनिवार को पानीपत पुलिस ने दबिश देकर जितेश अग्रवाल एवं नरेंद्र खटीक को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजेश पाल ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *