Badaun SP changed the working area of policemen | बदायूं एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव: कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर एक निरीक्षक और 43 पुलिसकर्मियों का किया तबादला – Badaun News
बदायूं18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बदायूं में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने रविवार की आधी रात को 44 पुलिसकर्मियों के तबादले के आदेश जारी किए।
इस फेरबदल में एक निरीक्षक, आठ उपनिरीक्षक और 35 हेड कॉन्स्टेबल व कॉन्स्टेबल शामिल हैं। अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुंडीर को आरटीसी का प्रभारी बनाया गया है।
उपनिरीक्षकों के तबादलों में कमलेश सिंह को थाना कादरचौक से सहसवान कोतवाली भेजा गया है। सुरजीत कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चौकी बगरैन थाना वजीरगंज में नियुक्त किया गया है। राजीव चौहान को बगरैन चौकी से चौकी प्रभारी रिसौली कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है।
कैलाश चंद्र को रिसौली से बिल्सी नाका उझानी कोतवाली, अशोक कुमार वर्मा को हजरतपुर थाने से न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया है। विनय यादव को उझानी कोतवाली की अब्दुल्लागंज चौकी से बिसौली कोतवाली में स्थानांतरित किया गया है। देवेंद्र कुमार को अलापुर से हजरतपुर और रमाकांत को बिल्सी कोतवाली से इस्लामनगर थाने भेजा गया है।
35 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों के भी तबादले हुए हैं। यूपी-112 से हेड मोहर्रम का थाना अलापुर में किया गया तबादला रद्द कर उन्हें उघैती थाने में नियुक्त किया गया है।