E-rickshaw ran over a PRD jawan on duty | ई-रिक्शा ने ड्यूटी पर तैनात PRD जवान को रौंदा: सिर-पैर में गंभीर चोटें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज; जूस की दुकान में मारी टक्कर – Gonda News
गोंडा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोंडा के नगर कोतवाली क्षेत्र में महराजगंज पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित ई-रिक्शा ने ड्यूटी पर खड़े PRD जवान को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जवान के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ई-रिक्शा काफी तेज गति से आ रहा था और चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा। रिक्शा जवान को टक्कर मारने के बाद बगल की जूस दुकान में जा घुसा। दुकान में मौजूद सामान बिखर गया और वहां खड़े कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। दुकान मालिक ने बताया कि उस वक्त दुकान में ग्राहक मौजूद थे, जिससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

अनुभवहीन था चालक, पुलिस जांच में जुटी
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि चालक अनुभवहीन था और रिक्शे पर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि घटना के कारणों की पुष्टि हो सके।

स्थानीयों की मांग– रफ्तार पर लगे लगाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है। उनका कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम न लगाई गई तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे हो सकते हैं। फिलहाल घायल PRD जवान का इलाज जिला अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।