In Azamgarh, Pattidars chased and shot two people | आजमगढ़ में पट्टीदारों ने दो लोगों को दौड़ाकर मारी गोली: घायलों को इलाज के लिए कराया गया भर्ती, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन – Azamgarh News


आजमगढ में सेफ्टी टैंक बनाने को लेकर विवाद, दो लोगों को मारी गई गोली, अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी शैलेंद्र लाल और कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय।

आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर में सेफ्टी टैंक बनवाने को लेकर पाटीदारों के बीच हुए विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है। जहानागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर में अपनी जमीन में गुड्डू सिंह सेफ्टी टैंक बनवा रहे थे। यह बात पट्टीदारों को ना

.

गाली गलौज और कहासुनी के बीच दूसरे पक्ष के आनंद सिंह, रणविजय और नन्हे ने अभिषेक सिंह 24 और बृजमोहन सिंह 43 पर लाइसेंसी पिस्तौल से फायर कर दी। गोली लगते ही यह दोनों गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। इसके बाद मामले की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

वही मामले की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल कोतवाली प्रभारी शशि मौली पाण्डेय अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इस बारे में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल का कहना है कि दोनों घायल खतरे से बाहर बताई जा रहे हैं।

आजमगढ़ में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन, जानकारी देते एसपी सिटी शैलेंद्र लाल।

आजमगढ़ में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन, जानकारी देते एसपी सिटी शैलेंद्र लाल।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन

इस बारे में जिले की एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सेफ्टी टैंक बनवाने को लेकर आपस में दो पक्षों के बीच मारपीट और गोली चलने का मामला सामने आया है। मौका मुआयना मेरे द्वारा किया जा चुका है।

इस मामले में परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही घटना में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही यह पुलिस टीम घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों ने दबिश देना शुरू कर दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *