Lucknow-LU- Admission to PG Diploma,Diploma-certificate, Proficiency courses in Lucknow University have started,apply through online mode to get admission in 41 courses having 1010 seats | लखनऊ विश्वविद्यालय में डिप्लोमा-सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के आवेदन शुरू: 41 कोर्स की 1010 सीट पर होंगे एडमिशन, ऑनलाइन करना होगा अप्लाई – Lucknow News
लखनऊ विश्वविद्यालय के PG डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के आगाज।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के तहत PG डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है। 41 पाठ्यक्रमों की 1010 सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
.
15 जून से पहले करना होगा अप्लाई
LU प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल के लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून है। इस बार PG डिप्लोमा में 510, एडवांस डिप्लोमा में 60, सर्टिफिकेट की 80, प्रोफिशिएंसी में 125 और डिप्लोमा में 135 सीटें हैं।
इतने आवेदन आना जरूरी
गाइडलाइंस के मुताबिक डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट प्रोग्राम का संचालन तभी होगा जब 30 से अधिक विज्ञापित सीटों वाले कोर्स में कम से कम 20 और 30 से कम विज्ञापित सीटों वाले पाठ्यक्रम में न्यूनतम 10 स्टूडेंट्स दाखिला लेंगे। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को LURN रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
PG डिप्लोमा के 19 पाठ्यक्रमों में 510 सीटें
PG डिप्लोमा के राइट टू इंफार्मेशन कोर्स में 30, आर्कियोलाजी एंड म्यूजियोलॉजी में 15, डिजास्टर रिलीफ एंड रिहैब्लिटेशन में 30, गर्भ संस्कार में 30,HIV – एड्स एंड फैमिली लाइफ एजुकेशन में 30, पाली में 20, प्राकृत में 20, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 60, रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ में 30, संस्कृत में 20, सोशल ड्यूटीज एंड ह्यूमन राइट्स में 30, ट्रांसलेशन में 30, कर्मकांड में 10, पीजी डिप्लोमा काउंसिलिंग में 30, इपिडिमिओलॉजी एंड बायोस्टैटिक्स में 30, रिमोट सेंसिंग एंड जीआइएस में 15, योग में 40, बायोडायवर्सिटी वाइल्डलाइफ कंजरवेशन एंड मैनेजमेंट में 30 और एक्सप्लोरेशन, रिसोर्स एंड मीनिंग टेक्नोलॉजी में 10 सीटें हैं।
एडवांस डिप्लोमा-सर्टिफिकेट कोर्स में 240 सीटें
एडवांस डिप्लोमा कोर्स के अरेबिक में 20, फ्रेंच रेगुलर में 10, फ्रेंच सेल्फ फाइनेंस में 10 और तमिल में 20 सीटें हैं। इसी तरह सर्टिफिकेट कोर्स में प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच रेगुलर की 40, प्रोफेशिएंसी इन फ्रेंच की 80, जलीय वन्यजीव संरक्षण की 20, पक्षी विज्ञान की 20 और वेटलैंड मैनेजमेंट की 20 सीटें हैं। प्रोफिशिएंसी कोर्सों में कुल 125 सीटें प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों में अरेबिक की 25, पाली की 20, पर्शियन की 10, प्राकृत की 20, संस्कृत की 20, तमिल की 20, उर्दू की 10 सीटें हैं।
डिप्लोमा के 6 पाठ्यक्रमों में 135 सीटें
डिप्लोमा स्तर के कोर्स में अरेबिक की 20, प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच रेगुलर की 20, प्रोफिशिएंसी इन फ्रेंच सेल्फ फाइनेंस की 20, तमिल की 20, डेटा एनालिस्ट विथ स्टैस्टिकल पैकेज फॉर सोशल साइंस की 30, स्किल डेवलपमेंट इन प्रोसेसिंग एंड वैल्यू एडिशन ऑफ मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स की 25 सीटें हैं।