Sindoor Pujan in Ayodhya on the success of Operation Sindoor | ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर अयोध्या में सिंदूर पूजन: तपस्वी छावनी में बजरंगबली से की गई सेना की विजय की प्रार्थना – Ayodhya News


तपस्वी छावनी में जगतगुरु परमहंसाचार्य की अगुवाई में हनुमान जी का सिंदूर पूजन किया गया।

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अयोध्या में संत समाज ने खुशी जताते हुए विशेष धार्मिक आयोजन किया। रविवार को तपस्वी छावनी में जगतगुरु परमहंसाचार्य की अगुवाई में हनुमान जी का सिंदूर पूजन किया गया।

.

परमहंसाचार्य ने हनुमान जी की प्रतिमा पर सिंदूर चढ़ाकर प्रार्थना की कि भारतीय सेना को हमेशा उनकी कृपा प्राप्त हो। उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकी हमले में बहनों की मांग का सिंदूर उजड़ा था। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सेना ने उस पीड़ा का मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।”

हनुमान जी अगर पाकिस्तान ने दोबारा कोई हरकत की

हनुमान जी अगर पाकिस्तान ने दोबारा कोई हरकत की

विजय तिलक लगाकर सेना की रक्षा के लिए आशीर्वाद मांगा

परमहंसाचार्य ने कहा “हनुमान जी अगर पाकिस्तान ने दोबारा कोई हरकत की, तो भारतीय सेना और भी कठोर जवाब देगी। पूजन के दौरान संतों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और विजय तिलक लगाकर सेना की रक्षा के लिए आशीर्वाद मांगा।”

सेना के समर्थन में पहले भी कर चुके हवन पूजन

ध्यान देने योग्य है कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के साथ ही अयोध्या के संतों ने सेना के समर्थन में यज्ञ, मंत्र जाप और विशेष अनुष्ठान किए थे। अब जब यह ऑपरेशन सफल रहा, तो देशभर में उत्साह देखा जा रहा है।

सनातन परंपरा में सिंदूर शक्ति, साहस और समर्पण का प्रतीक है। धार्मिक ग्रंथों में भी हनुमान जी द्वारा माता सीता के सिंदूर को अपने शरीर पर लगाने की कथा है, जो समर्पण और सेवा भावना को दर्शाता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *