The youth who made the suicide note viral was found in Kanpur | सुसाइड नोट वायरल करने वाला युवक कानपुर में मिला: पीजीआई पुलिस ने फोन पर की काउंसलिंग, पारिवारिक विवाद का मामला – Lucknow News
लखनऊ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

निगोहां के एक युवक ने रविवार को सोशल मीडिया पर दो पन्ने का सुसाइड नोट पोस्ट किया। नोट वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। जांच में पता चला कि युवक पीजीआई इलाके में रहता है और फिलहाल कानपुर में है।
कल्ली चौकी इंचार्ज प्रभात बलियान ने युवक से संपर्क किया। युवक ने बताया कि सुसाइड नोट उसकी बेटी ने फेसबुक पर डाला था। उसने यह भी बताया कि उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित करती है।
पुलिस ने फोन पर युवक की काउंसलिंग की। युवक ने सुसाइड नोट को सोशल मीडिया से हटा दिया। साथ ही उसने भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा किया। पुलिस युवक के कानपुर से वापस आने का इंतजार कर रही है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक के आने के बाद उसकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।