Lakhs stolen from gym owner’s house | जिम संचालक के यहां लाखों की चोरी: पेट दर्द के कारण शुक्लागंज इलाज कराने गए थे, पीछे से चोरों ने हाथ साफ किया, रिपोर्ट दर्ज – Kanpur News
कानपुर कल्याणपुर के अम्बेडकरपुरम इलाके में रहने वाले जिम संचालक के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर लाखों रुपयों की नगदी और जेवरात पार कर दिए। पीड़ित ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज क
.
अम्बेडकरपुरम आवास विकास 3 कल्याणपुर निवासी सार्थक अवस्थी जिम संचालक हैं। सार्थक का जिम रावतपुर में हैं। सार्थक के मुताबिक लगभग चार माह पहले ही वो पत्नी कृति के साथ आवास विकास में रहने आए हैं। सार्थक के मुताबिक 4 मई 2025 को सार्थक के पेट में अचानक तेज दर्द होने लगा। जिसके कारण वो अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने के लिए शुक्लागंज उन्नाव चले गए।
10 मई 2025 को रात नौ बजे सार्थक पत्नी के साथ घर लौटकर आए। घर के अंदर दाखिल होते ही उन्होंने देखा की सारा सामान बिखरा पड़ा था। तिजोरी का ताला टूटा हुआ जिसमें से लाखों रुपयों की नगदी और जेवरात गायब थे। सार्थक के मुताबिक चोर मोबाइल फोन भी उठा ले गए।
सार्थक अवस्थी ने कल्याणपुर थाने मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के मुताबिक जांच में पता चला है कि सार्थक किराए के मकान में रहते हैं। जिसके मालिक पशु चिकित्सक डा. राम सिंह है। मकान मालिक खुद पत्रकारपुरम में रहते हैं। उनकी लखनऊ में पोस्टिंग है। इंस्पेक्टर ने बताया कि सीसी टीवी कैमरों की मदद से आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।