Middle aged man stuck between tractor and wall in Etah | एटा में ट्रैक्टर और दीवार के बीच दबा अधेड़: अस्पताल ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम, पुलिस जांच में जुटी – Etah News
नंदकुमार| एटा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला प्रेमी में रविवार रात एक युवक ट्रैक्टर और दीवार के बीच दब गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे एटा स्थित वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को चिंताजनक बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इलाज के लिए ले जाते वक्त युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अरविंद (45) पुत्र राजेश्वर, निवासी नगला नया, थाना ऊंचा, जनपद मैनपुरी, हाल निवासी नगला प्रेमी, थाना कोतवाली नगर, एटा के रूप में हुई है। मृतक के शव को परिजनों ने घर वापस लाकर रखा है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की। बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने इस दर्दनाक घटना को लेकर पुलिस से न्याय की मांग की है।
कोतवाली नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सभी जरूरी कानूनी कार्यवाही की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।