Traffic police pushed vehicles in Hamirpur; VIDEO | हमीरपुर में ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों को लगाया धक्का; VIDEO: हाईवे पर लंबा जाम, यात्री घंटों फंसे रहे; डीसीएम असंतुलित होकर पलटा – Jalaun News


हमीरपुरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार शाम को आई तेज आंधी और धूलभरी हवा के बीच कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। हमीरपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-34 पर, जहां खराब वाहनों को धक्का लगाते ट्रैफिक के 4 पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

तेज आंधी के चलते हाईवे पर स्थित एक पुल पर एक छोटा डीसीएम वाहन अचानक असंतुलित होकर पलट गया। इसके बाद कई अन्य वाहन भी तेज हवा और धूल के कारण बीच रास्ते में खराब हो गए। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यात्री घंटों फंसे रहे।

स्थिति की जानकारी मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभालते हुए खराब वाहनों को हटवाने में जुट गई। चार ट्रैफिक सिपाहियों ने मिलकर खुद ही वाहनों को धक्का लगाकर सड़क किनारे कराया ताकि रास्ता जल्द से जल्द साफ हो सके।

इस दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो में सिपाही धक्का लगाते हुए दिख रहे हैं और आसपास के लोग उनकी मदद कर रहे हैं। जाम हटने के बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हुआ।

सीओ ट्रैफिक शाहरुख खान ने बताया कि तेज आंधी के कारण कई वाहन बीच रास्ते में खराब हो गए थे, लेकिन पुलिस टीम की तत्परता से कुछ ही घंटों में स्थिति सामान्य कर दी गई। वही पुलिस विभाग ने भी संबंधित सिपाहियों की तत्परता को सराहा और जनता से अपील की है कि खराब मौसम में वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। उन्होंने जनता से अपील की कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *