We will write on illegal buildings in Noida ‘This building is illegal’ Construction continues after FIR, land mafia will be declared, redevelopment of group housing, QRT for cleaning | नोएडा में अवैध इमारत पर लिखेंगे ‘ये बिल्डिंग है अवैध’: FIR के बाद निर्माण जारी भूमाफिया होंगे घोषित, ग्रुप हाउसिंग का रि-डेवलेपमेंट, सफाई के लिए क्यूआरटी – Noida (Gautambudh Nagar) News
नोएडा में सभी विभागों की रिव्यू बैठक करते सीईओ लोकेश एम।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने सोमवार को सभी विभागों की रिव्यू बैठक की। इसमें संबंधित विभाग के एसीईओ, ओएसडी , जीएम , डीजीएम, डायरेक्टर के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमें स्पष्ट कहा कि अधिसूचित जमीन पर बने निर्माण पर अवैध बिल्डिंग लिखा जा
.
अवैध निर्माण पर होगी मार्किंग नोएडा में जितने भी स्थानों पर अवैध निर्माण है वहां पर मार्किंग की जाएगी। इस पर लिखा जाएगा ये बिल्डिंग अवैध है। अधिसूचित क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वाले अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाए। वर्क सर्किल वार अवैध निर्माणों के खिलाफ पहले लिए गए एक्शन के बारे में बुकलेट बनाए। जिन मामलों में एफआईआर दर्ज है वहां अब भी निर्माण जारी है उनको भू माफिया घोषित कराया जाए। आवासीय और ग्रुप हाउसिंग भूमि के लिए लैंड बैंक बनाया जाए। साथ ही जरूरत पड़ने पर आपसी सहमति से किसानों से जमीन खरीदी जाए। गोल्फ कोर्स के लिए अपर जिलाधिकारी से समन्वय बनाया जाए।
12 स्थानों की सफाई के लिए क्यूआरटी मानसून से पहले मुख्य नालों और सेक्टर की नालियों की सफाई एक महीने में पूरी की जाए। साथ ही सात दिन में नाले में तैयार रहा फ्लोटिंग मटेरियल हटाया जाए। नोएडा के 12 स्थानों को जीरो टालरेंस के लिए चयनित किया गया। इन 12 स्थानों में सफाई के लिए क्यूआरटी गठित की गई है। प्रत्येक क्यूआरटी में एक सुपरवाइजर और 10 कर्मचारी होंगे। यहां दो शिफ्टों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसमें डीएससी रास्ता सेक्टर-15 से मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-18 अंडरपास तक, सेक्टर-18 बाजार,
एमपी-3 रास्ते पर शशी चौक से सेक्टर-34 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-125 एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने, सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-62 एनएच के मेट्रो के नीचे। फेस-2 सेमसंग रोड, सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल के चारो ओर, हाजीपुर रोड सेक्टर-104 बाजार के सामने, सेक्टर-57, 58, 59 और सेक्टर-63 के बीच रास्ता इसके अलावा बह्मपुत्र बाजार के चारो ओर अट्टा बाजार , एमपी-2 सेक्टर-18 से अंडरपास से निठारी तक की सफाई की जाएगी। इसमें सिविल कार्य जैसे मरम्मत का काम भी होगा।
यातायात के लिए विद्युत पोल करे शिफ्ट सभी मेट्रो स्टेशन के नीचे स्थापित स्ट्रीट लाइट की क्षमता को बढ़ाया लाए। रजनीगंधा क्रासिंग सेक्टर-17 की ओर उद्योग मार्ग पर संदीप पेपर मिल के पास सड़क चौड़ीकरण में आ रहे विद्युत पोलों को शिफ्ट किया जाए। केबिल को भूमिगत करने और सेक्टर-57 एवं 58 की बीच की रोड पर स्थापित ट्रासंफार्मर को शिफ्ट किया जाए।
सेक्टर-62 फोर्टिस चौराहे पर रोड चौड़ीकरण में आ रहे विद्युत पोलों को शिफ्ट किया जाए। एमपी-1 रोड पर आ रहे विद्युत डबल पोल स्ट्रक्चर को भूमिगत किया जाए।
फेज-2 में विद्युत डिफेक्ट ओवर हेड विद्युत लाइन को शिफ्ट किया जाए। एक्सप्रेसवे के सुंदरी करण के लिए सेक्टर-14ए के पास स्थापित डीर को दो दिवस में कार्यशील करे। एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 125 के सामने सेंट्रल वर्ज में 6 बड़े फाउंटेन लगाए जाए।
एक्सप्रेसवे पर दोनों ओर पेड़ों की छटाई करने के लिए उद्यान विभाग से समन्वय बनाकर दो दिन में करे। एमपी-2 रोड पर एलिवेटेड रोड के नीचे सेक्टर-28 से सेक्टर-61 तक सेन्ट्रल वर्ज में पथ प्रकाश व्यवस्था करे।
पुरानी ग्रुप हाउसिंग को करे रि डेवलप प्राधिकरण की विभिन्न प्रकार की पुरानी ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के रि-डेवलेपमेंट प्लान बनाया जाए। शासन में अफोर्डेबल हाउसिंग के संबंध में भेजे गये पत्र की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जाए। 300 वर्ग मी या इससे अधिक क्षेत्रफल के भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। 5000 वर्ग मी या इससे अधिक क्षेत्रफल के भूखंडों पर निर्मित सभी श्रेणी के भवनों में सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट की व्यवस्था की जांच की जाए। ग्रुप हाउसिंग योजनाओं में चल रही अवैध व्यवसायिक गतिविधियों की जांच करे।