A debt ridden businessman committed suicide in Gorakhpur | गोरखपुर में कर्ज में डूबे व्यापारी ने किया सुसाइड: घर में फंदे से लटकी मिली लाश, काफी दिनों से परेशान थे; बैंक और सूदखोरों का था प्रेशर – Gorakhpur News
गोरखपुर में एक व्यापारी ने सुसाइड कर लिया। वह कर्ज में डूबे थे। व्यापारी यहां यहां मेडिकल स्टोर और ट्रेवल्स एजेंसी चलाते थे। मंगलवार को उनकी फंदे से लटकती हुई लाश मिली। घटना शाहपुर इलाके के बसंत विहार कॉलोनी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे म
.
दरअसल, शाहपुर इलाके के बसंत विहार कॉलोनी निवासी रुपेश कुमार गुप्ता (35) असुरन चौराहे के पास चित्रा मेडिकल स्टोर के साथ बेतियाहाता में ट्रेवल एजेंसी चलाने थे। उनकी पत्नी प्रियंका गुप्ता और दो बेटी हैं। मेडिकल स्टोर पर उनकी भाभी बबिता गुप्ता बैठती हैं, इनके पति उमेश गुप्ता की कोरोना में मौत हो गई थी। इनका कोई संतान नहीं हैं।
मेडिकल स्टोर और ट्रेलव एजेंसी चलाते थे जबकि, रूपेश गुप्ता मेडिकल स्टोर की देखभाल के साथ ट्रेवल्स एजेंसी और रेलवे टिकट बुकिंग भी करते थे। बताया जा रहा कि वह बैंक और सूदखोरों से कर्ज लेकर कई गाड़ियां खरीदी थी। जिसे बुकिंग पर चलवाते थे। मेडिकल स्टोर की किराया भी लगभग 50 हजार रुपये देते थे।
बैंक और सूदखोरों का बढ़ रहा था प्रेशर बीते कई महीने से कर्ज की वजह से काफी परेशान और तनाव में रहते थे। मंगलवार को बेतियाहाता स्थित ट्रेवल्स एजेंसी को खाली करना था। लगातार बैंक और सूदखोरों के दबाव के वजह से मंगलवार की सुबह 8 बजें कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर लीं।
फंदे से लटकी मिली लाश कुछ देर बाद पत्नी और बच्चे पहुंचे तो दरवाजा बंद थी। परिजनों ने जब दरवाजा तोड़ा तो फंदे से लटक रहा था। उसे उतारकर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर खुदकुशी की वजह की जांच कर रही हैं।
CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि कर्ज के दबाव में आत्महत्या की हैं पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएंगी।