Cancer treatment is free at Jeevan Asha Hospital in Ghaziabad | गाजियाबाद के जीवन आशा अस्पताल में कैंसर का इलाज मुफ्त: 20 मई से शुरू होगी सेवा, 15 से 20 मई तक नि:शुल्क मेडिकल कैंप – Ghaziabad News


गाजियाबाद2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मोदीनगर के मंशापूर्ण महावीर क्षेत्र स्थित जीवन आशा अस्पताल ने अपने छठे स्थापना दिवस पर बड़ी पहल की है। अस्पताल में 20 मई 2025 से कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क उपचार सेवाएं शुरू की जाएंगी।

इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में जैन संत आचार्य श्री सौरभ सागर जी महाराज मौजूद रहे। सौरभ सागर सेवा संस्थान द्वारा संचालित इस अस्पताल ने पिछले 6 वर्षों में जनसेवा के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

अस्पताल ने स्थापना दिवस के मौके पर 15 से 20 मई तक नि:शुल्क बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया है। इन शिविरों में विभिन्न विभागों के डॉक्टर मरीजों की जांच और परामर्श देंगे।

जीवन आशा अस्पताल विशेष रूप से दिव्यांगजनों की सेवा में समर्पित है। अस्पताल में आधुनिक तकनीक से कृत्रिम अंग निर्माण यूनिट स्थापित है। पिछले 6 वर्षों में 5000 से अधिक दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग दिए गए हैं। कई दिव्यांगजनों ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश का नाम रोशन किया है।

अस्पताल ने इस वर्ष से 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सेवा शुरू करने की योजना भी बनाई है। सौरभ सागर सेवा संस्थान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ती और अच्छी चिकित्सा सेवाएं देना है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *