Electricity increased trouble in scorching heat | भीषण गर्मी में बिजली ने बढ़ाई मुसीबत: वजीरगंज में एबीसी केबल में लगी आग; देर रात तक गायब रही लाइट – Lucknow News



लखनऊ में मंगलवार देर रात कई इलाकों में बिजली संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। वजीरगंज में एबीसी केबल में आग लग गई, जिससे क्षेत्र में करीब दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। वहीं, रिवर बैंक कॉलोनी में एबीसी केबल का जंपर उड़ गया, जिससे उपभोक्ताओं को पूर

.

रेजीडेंसी उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले वजीरगंज इलाके में जैसे ही केबल में आग लगी, स्थानीय लोगों ने तत्काल लेसा को सूचना दी। आनन-फानन में बिजली आपूर्ति बंद की गई और मौके पर पहुंचे बिजलीकर्मियों ने दो घंटे के भीतर बिजली चालू कर दी। हालांकि, बुधवार सुबह करीब 11 बजे जली हुई केबल बदलने के लिए फिर से छह घंटे का शटडाउन लिया गया।

विनयखंड, विवेकखंड और वास्तुखंड भी प्रभावित गोमतीनगर के विनयखंड और विवेकखंड में शाम को बिजली गुल हो गई, जिससे ऑफिस से लौट रहे लोग और छात्र प्रभावित हुए। वहीं विराजखंड उपकेंद्र के वास्तुखंड में आधी रात अचानक ब्रेकडाउन हो गया, जिससे डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। तेज़ गर्मी और उमस के बीच बार-बार हो रही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। लोग रात भर पंखे और कूलर के बिना सोने को मजबूर रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *