family went to the wedding ceremony | कारपेंटर के घर से 5.90 लाख की चोरी: शादी समारोह में गया था परिवार, दरवाजा तोड़कर ले गए जेवर-नकदी – Unnao News
उन्नावकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

घटना की जानकारी देता पीड़ित।
उन्नाव के बांगरमऊ कस्बे में एक कारपेंटर के घर से चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। किशन शर्मा अपने परिवार के साथ हरदोई के गौसगंज में एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे। मंगलवार सुबह जब वे घर लौटे तो दरवाजा टूटा हुआ मिला।
घर से 90 हजार रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती कपड़े चोरी हो गए। नौनिहालगंज ब्लॉक रोड निवासी किशन शर्मा ने थाना बांगरमऊ में इसकी सूचना दी।

चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।
पुलिस ने पहुंचकर की जांच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। पीड़ित की तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जल्द ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।