Fire in transformer in Bilaspur, Noida | नोएडा के बिलासपुर में ट्रांसफॉर्मर में आग: चिंगारियां गिरने से भागे लोग, बिजली चोरी से ओवरलोडिंग की समस्या – Noida (Gautambudh Nagar) News


नोएडा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिलासपुर कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार देर रात एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। आग की चपेट में पास की बिजली लाइनें भी आ गईं। घटना के समय वहां मौजूद लोगों पर बिजली की चिंगारियां गिरीं। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर से लगातार चिंगारियां निकलने की शिकायत विभाग को की गई है। पिछले कुछ महीनों में कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे नाराज लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि समस्या का मूल कारण बिजली चोरी है। उनके अनुसार, अवैध कनेक्शन से होने वाली ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफॉर्मर और लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही हैं। विभाग बिजली चोरी करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *