GMDIC’s salary stopped due to poor progress in ODOP | ओडीओपी में खराब प्रगति पर जीएमडीआईसी का वेतन रोका: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम सख्त, कई विभागों को चेतावनी – Ghazipur News


कृपा कृष्ण ‘केके’ | गाजीपुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गाजीपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड दर्पण पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। - Dainik Bhaskar

गाजीपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड दर्पण पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

गाजीपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड दर्पण पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में ओडीओपी योजना की खराब प्रगति पर जीएमडीआईसी का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया।

जिलाधिकारी ने हर घर जल योजना में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को कैंप लगाकर सरकारी कर्मचारियों का फैमिली पहचान पत्र बनवाने का निर्देश दिया। आबकारी, खनन और विद्युत विभाग की खराब प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त की। सभी विभागों को हर माह की 25 तारीख तक पोर्टल पर प्रगति अपलोड करने को कहा।

बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। इनमें मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पर्यटन विकास, सड़क निर्माण, शादी अनुदान योजना और निराश्रित गोवंश संरक्षण शामिल थे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को समय सीमा में योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, डीएफओ विवेक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, सीएमओ डॉ. एस के पांडेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *