Retired station master pushed at Bareilly Junction | बरेली जंक्शन पर रिटायर्ड स्टेशन मास्टर को धक्का: ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म से गिरे, दोनों पैर कुचले; अस्पताल में भर्ती – Bareilly News


बरेलीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बरेली जंक्शन पर सोमवार सुबह एक हादसा हुआ। रेलवे विभाग से रिटायर्ड स्टेशन मास्टर रमेश चंद्र (85) ट्रेन में चढ़ते समय गिर गए। वह मुरादाबाद में अपने बेटे से मिलने जा रहे थे।

प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन में चढ़ते वक्त पीछे से किसी ने धक्का दे दिया। इससे वह संतुलन खो बैठे और प्लेटफॉर्म से नीचे गिर पड़े। हादसे में उनके दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए।

रमेश चंद्र प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कानून गोयान मोहल्ले के रहने वाले हैं। मौके पर मौजूद यात्रियों ने तुरंत उन्हें उठाया। रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। पड़ोसी रिश्तेदार विनय कुमार माहेश्वरी उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

विनय माहेश्वरी ने बताया कि रमेश चंद्र के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हैं। डॉक्टर लगातार इलाज कर रहे हैं। अभी उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि धक्का जानबूझकर दिया गया या यह एक दुर्घटना थी। स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *