Student of Mother Athena School of Badaun becomes district topper | बदायूं के मदर एथीना स्कूल का छात्र बना जिला टॉपर: देवांग वशिष्ठ ने 10वीं में 99.2% अंक हासिल किए, दूसरे नंबर पर दिव्यम रस्तोगी रहीं – Badaun News


बदायूं2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बदायूं के मदर एथीना स्कूल के छात्र देवांग वशिष्ठ ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जिला टॉप किया है। देवांग ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

जिले में दूसरा स्थान ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र दिव्यम रस्तोगी ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर एपीएस इंटरनेशनल स्कूल उझानी के छात्र माधव वार्ष्णेय 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ रहे।

सीबीएसई ने मंगलवार को दोपहर बाद परीक्षा परिणाम जारी किया। टॉपर छात्रों के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। शुभचिंतक मिठाई और फूलों के गुलदस्ते लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं। कुछ लोग फोन के जरिए भी बधाई दे रहे हैं। टॉपर छात्र और उनके परिवार के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन भी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *