Swimming pool will be started in Banaras Rail Engine Factory | बनारस रेल इंजन कारखाना में शुरू होगा स्विमिंग पूल: प्रतिदिन पांच शिफ्टों में 200 लोगों को को मिलेगा प्रशिक्षण,1200 से 5000 रुपये तक होगी सदस्यता शुल्क – Varanasi News
बनारस रेल इंजन कारखाना के स्विमिंग पूल में 15 मई के बाद से तैराकी प्रशिक्षण शुरू होगा। इसमें एक दिन में पांच शिफ्टों में लगभग 200 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसे लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। तरण ताल में पानी भरने का काम चल रहा है। प्र
.
तरण ताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है। प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 40 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि प्रत्येक शिफ्ट के लिए 45 मिनट निर्धारित की गई है। तरण ताल की सदस्यता के लिए सरकारी और गैर-सरकारी दोनों श्रेणियों के प्रशिक्षुओं के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है।
1200 से 5000 रुपये तक होगी सदस्यता शुल्क
बरेका के कर्मचारी और उनके परिवार के लिए तीन माह तक का 340 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं केंद्र और राज्य सरकार सहित अन्य सरकारी उपक्रमों के अधिकारी और उनके परिवार के लिए प्रतिमाह 1260 रुपये और तीन माह के लिए 3430 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। आम लोगों के लिए प्रतिमाह 2290 रुपये और तीन माह के लिए 5720 रुपये का सदस्यता शुल्क रखा गया है। बरेका के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि तरण ताल में प्रशिक्षुओं को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक पांच अलग-अलग शिफ्टों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक शिफ्ट को आयु वर्ग और कौशल स्तर के तैयार किया गया है।
जाने समय,5 शिफ्ट में होगी तैराकी
पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से 6.45 बजे तक होगी। यह उन सदस्यों के लिए है जिन्हें तैरना नहीं आता और वे तैराकी के बुनियादी कौशल सीखना चाहते हैं। दूसरी शिफ्ट सुबह 7 बजे से 7.45 बजे तक होगी। इसमें वे सदस्य शामिल होंगे जिन्हें तैरना आता है और वे अपने कौशल को बेहतर बनाना चाहते हैं या नियमित अभ्यास करना चाहते हैं।
तीसरी शिफ्ट शाम 5 बजे से शुरू होगी, और यह विशेष रूप से महिला सदस्यों और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए होगी। चौथी शिफ्ट शाम 6 बजे से शुरू होगी और यह केवल उन पुरुषों के लिए होगी जिन्हें तैरना आता है। पांचवीं शिफ्ट शाम 7 बजे से शुरू होगी और यह भी केवल पुरुष सदस्यों के लिए होगी जिन्हें तैराकी आती है।