The car riders returning from the wedding procession collided with the tractor | बारात से लौट रहे कार सवार ट्रैक्टर से टकराए: बस्ती में हादसा, 6 लोग अस्पताल में भर्ती, सभी गोंडा के रहने वाले – Basti News


राज प्रकाश | बस्ती4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टक्कर लगने से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ। - Dainik Bhaskar

टक्कर लगने से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ।

बस्ती के नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित पुरैना के पास एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गोंडा के नवाबगंज के रहने वाले 6 लोग संतकबीर नगर में एक बारात में शामिल होने गए थे। सोमवार को वापसी के दौरान पुरैना के पास ट्रैक्टर चालक ने अचानक वाहन मोड़ दिया। इससे कार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई।

राहगीरों ने तुरंत नगर पुलिस को सूचना दी। फुटहिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।

चौकी प्रभारी फुटहिया विवेकानंद तिवारी ने बताया कि घायलों में महेश कुमार, विजय कुमार, जगदीश कुमार, उमेश कुमार, मोनू और श्यामू शामिल हैं। क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे हटा दिया गया है और यातायात सामान्य है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *