Accused sentenced for attempted murder | हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को सजा: फिरोजाबाद कोर्ट ने सोनू को सुनाई 5 साल की जेल और 2000 का लगाया जुर्माना – Firozabad News


अरुण कुमार रावत | फिरोजाबाद9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एफटीसी-02 कोर्ट ने हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आरोपी सोनू उर्फ सेठी को 5 साल की जेल और 2000 रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

यह मामला थाना उत्तर में दर्ज मुकदमा संख्या 307/2020 से जुड़ा है। आरोपी सोनू उर्फ सेठी, महावीर सिंह का पुत्र है और सत्यनगर की बगीची का रहने वाला है। मामले में धारा 307 और 34 के तहत कार्रवाई की गई।

यह सफलता उत्तर प्रदेश पुलिस के ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान का परिणाम है। फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल ने प्रभावी पैरवी की। अभियोजक अजय कुमार वर्मा और कोर्ट पैरोकार हेड कांस्टेबल शैलेष कुमार ने मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने मामले में ठोस साक्ष्य जुटाए, जिसके आधार पर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *