Attempt to kill by crushing with car in Azamgarh | आजमगढ़ में कार से कुचलकर जान लेने का प्रयास: दो आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा तलाश में जुटी जिले की पुलिस – Azamgarh News
आजमगढ़ जिले में गाड़ी चढ़ाकर जान लेने के प्रयास में दर्ज हुआ मुकदमा।
आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली के बावली। मोड़ पर देर रात एक कार से युवक को कुचलने का प्रयास किया गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया। आसपास के लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को आजमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां घायल युव
.
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाया कि अंकित सिंह उर्फ गब्बर और उनके एक अन्य साथी ने भाई के साथ गाली गलौज करने के साथ गाड़ी चढ़ा कर जान लेने का प्रयास किया इस हादसे में मानसिंह घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है।
पुलिस बोली हुआ था विवाद
इस बारे में जिले के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि दो युवकों के बीच गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ था। ऐसे में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिले में में इस तरह की घटना का यह।कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।