Car collided with electric pole on highway | हाईवे पर कार बिजली के पोल से टकराई: नोएडा जा रहे किसान की मौत, पत्नी घायल; 8 दिन पहले ही गांव आए थे – Badaun News
बदायूं3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हादसे की जानकारी देते परिजन।
बदायूं-मथुरा हाईवे पर जिरौलिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। किराए की कार बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में नोएडा में खेती करने वाले 52 वर्षीय नेत्रपाल की मौत हो गई। उनकी पत्नी कृष्णा देवी (50) घायल हैं। कार चालक को मामूली चोटें आई हैं।
दातागंज कोतवाली के गांव कांसपुर निवासी नेत्रपाल अपनी पत्नी के साथ नोएडा वापस लौट रहे थे। उनके भाई ओमपाल ने बताया कि नेत्रपाल पिछले सात साल से नोएडा में रह रहे थे। वहां जमीन की पेशगी लेकर खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे।
घायलों का चल रहा इलाज नेत्रपाल और उनकी पत्नी आठ दिन पहले ही गांव आए थे। कल रात वापस जाते समय यह हादसा हो गया। घायलों को उझानी सीएचसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने नेत्रपाल को मृत घोषित कर दिया। कृष्णा देवी का इलाज जारी है।
पुलिस ने शुरू की जांच प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। नेत्रपाल छह भाई और चार बहनों में से एक थे। उनकी मौत से परिवार में शोक का माहौल है।