Ghaziabad police arrested two criminals in an encounter | गाजियाबाद पुलिस ने दो बदमाशों को एनकाउंटर में अरेस्ट किया: सिहानीगेट में एक बदमाश के पैर में गोली मारी, शराब के लिए बने लुटेरे – Ghaziabad News


मुठभेड़ की जानकारी देतीं सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम पूनम मिश्रा।

सिहानीगेट थाना पुलिस ने देर रात एनकाउंटर में दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। इनमें एक के पैर में दौड़ाकर गोली मारी है, यह दोनों शातिर चोर और लुटेरे हैं। जो वाहनों की बैट्री चोरी करने के अलावा पर्स लूट की घटनाओं को भी अंजाम देते हैं।

.

सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि दोनों के खिलाफ 18 मुकदमें दर्ज हैं। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने 23 बैट्री बरामद की

गाजियाबाद में पटेल नगर व लोहिया नगर में वाहनो से चोरी हुयी बैटरी को चुराने बाले बदमाश डीपीएस कट की तरफ से आने वाले हैं। पुलिस द्वारा बैरिगेट लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से स्कूटी पर आ रहे दो युवकों को रुकने के लिए कहा गया तो वह तेजी से स्कूटी चलाकर भागने लगे।

गोली लगने से घायल आशु ऊर्फ आस मोहम्मद को अस्पताल में ले जाती पुलिस

गोली लगने से घायल आशु ऊर्फ आस मोहम्मद को अस्पताल में ले जाती पुलिस

जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो वे पुलिस की चेकिंग से बचते हुए हमदर्द ग्राउंड की तरफ भागे। जहां स्कूटी फिसल गई और पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस ने गोली चलाई तो एक बदमाश आसू के पैर में गोली लग गई। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। दूसरे बदमाश प्रमोद की निशानदेही पर अन्य 23 बैटरी बरामद की गई।

शराब के लिए बने चोर व लुटेरे

पूछताछ में दोनों ने बताया कि 3 महीने पहले 2 पर्स लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा रात में गाजियाबाद और एनसीआर में वाहनों की बैटरी चोरी करते हैं। उसके बाद बैटरियों को सस्ते दामों पर बेचकर जो पैसे आते हैं उनकी शराब पी जाते हैं। गाजियाबाद, NCR में रात्रि व दिन के समय खड़े वाहनों से चोरी करते है।

अरेस्ट आशु उर्फ आश मोहम्मद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी मोहल्ला मेवातिययान पीपल वाली मस्जिद के पास दादरी थाना गौतमबुद्धनगर है। दूसरा आरोपी प्रमोद पुत्र डालचन्द्र निवासी गली 17 ब्रिज बिहार थाना मुरादनगर गाजियाबाद है। पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, 23 बैटरी, एक तमंचा बरामद किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *