Illegal gas refilling racket busted in Hathras | हाथरस में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़: प्रशासन की छापेमारी में 74 गैस सिलेंडर जब्त, दुकानदार फरार – Hathras News
हाथरस2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी। इसी से गैस सिलेंडर लाया गया था।
हाथरस के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मानिकपुर में अवैध गैस रिफिलिंग का मामला सामने आया है। बुधवार की देर शाम एसडीएम सादाबाद संजय कुमार ने छापेमारी की। टीम ने 74 एलपीजी गैस सिलेंडर जब्त किए। एसडीएम के साथ सादाबाद पूर्ति निरीक्षक रोहित कुमार और डीएसओ ध्रुवराज यादव मौजूद थे। प्रशासनिक टीम के पहुंचते ही मानिकपुर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
मानिकपुर ओवर ब्रिज के नीचे एक गाड़ी से सिलेंडर उतारे जा रहे थे। टीम को देखते ही दुकानदार मौके से फरार हो गया। मौके पर वह गाड़ी भी मिली जिससे यह गैस सिलेंडर लाए गए थे। डीएसओ ध्रुवराज यादव ने बताया कि दुकान से गैस रिफिलिंग का सामान बरामद हुआ है।

छापे के दौरान मौजूद एसडीएम सादाबाद।
आरोपियों के खिलाफ होगा मुकदमा दर्ज
जब्त किए गए सिलेंडरों में से सात खाली मिले हैं। प्रशासन को सूचना मिली थी कि यहां अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

छापे के दौरान पुलिस टीम ने सिलेंडर जब्त किए।