Illegal taxi stand near Hardoi District Hospital | हरदोई जिला अस्पताल के पास अवैध टैक्सी स्टैंड: नशे में धुत चालकों की मारपीट का वीडियो आया सामने, महिलाएं और मरीज परेशान – Hardoi News
फैजी खान | हरदोई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अवैध टैक्सी स्टैंड में आए दिन होती है मारपीट।
हरदोई जिला अस्पताल रोड पर स्थित अवैध टैक्सी स्टैंड पर नशे में धुत चालकों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में एक चालक दूसरे को बाल पकड़कर पीटता दिख रहा है। इस घटना से कुछ देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह टैक्सी स्टैंड अवैध है। यहां रोजाना शराब पीकर चालक विवाद करते हैं। इससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीज और तीमारदार परेशान हैं। महिलाएं इस मार्ग से गुजरने में असुरक्षित महसूस करती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के नियम के अनुसार किसी भी मेडिकल कॉलेज या बड़े अस्पताल के 300 मीटर के दायरे में प्राइवेट या अवैध टैक्सी स्टैंड नहीं हो सकता। फिर भी यह टैक्सी स्टैंड वर्षों से संचालित हो रहा है।

टैक्सी चालकों की मनमानी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कई बार राहगीर इन झगड़ों में घायल हो चुके हैं। आसपास के दुकानदार भी डर के कारण विरोध नहीं कर पाते। आरटीओ और जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों की मांग है कि इस अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।