In-laws demanded 6 bighas of land in dowry | दहेज में ससुराल वालों ने मांगी 6 बीघा जमीन: महिला से बोले तेरा भाई तो है नहीं जमीन का क्या करेगी, 30 लाख की भी डिमांड थी, रिपोर्ट दर्ज – Kanpur News
तेरा तो कोई भाई है नहीं। जमीन का तुम क्या करोगी। अपने पिता से कहो आधी जमीन हमें दे दे। हमें स्कूल बनाना है। नहीं दे सकती तो तुम यहां रह भी नहीं पाओगी। यह धमकी एक विवाहिता के ससुराल वालों ने उसे दी। महिला को शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज के लिए परेश
.
शिवपुरम कोयला नगर चकेरी निवासी शालिनी सिंह की शादी 9 दिसम्बर 2021 को ब्राइट लैंड पब्लिक स्कूल मथुरा के डायरेक्टर राजकिशोर सिंह के बेटे सौरभ सिंह से हुई थी। स्कूल डायरेक्टर का परिवार कानपुर में पनकी गंगागंज में रहता है।
शालिनी के मुताबिक शादी के प्रारम्भिक दिनों में कुछ दिन अच्छे बीते मगर थोड़े समय बाद ही ससुराल वालों ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। शालिनी के मुताबिक उनके पिता के पास 12 बीघा जमीन है। ससुाल वालों ने शालिनी को धमकी देते हुए कहा कि तेरा कोई भाई तो है नहीं तो अपने पिता को बोलो कि आधी जमीन दे दें। उसपर हमलोग स्कूल बना लेंगे।
30 लाख रुपए की भी थी डिमांड
शालिनी के मुताबिक जमीन के अतिरिक्त ससुराल वालों ने 30 लाख रुपए की अतिरिक्त डिमांड रखी थी। जो वो पूरा नहीं कर पा रही थी। इसपर ससुराल वालों ने धमकी देते हुए कहा था कि इसे मार डालो और फिर सौरभ की दूसरी शादी कर लेंगे। शालिनी के मुताबिक जब उनके जीवन पर खतरा मंडराने लगा तब वो भी हिम्मत हार गई। उन्होंने चकेरी थाने में तहरीर देकर सौरभ सिंह, उसके स्कूल डायरेक्टर पिता समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी।
इंस्पेक्टर चकेरी संतोष शुक्ला के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम, मारपीट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।