Jalaun police arrested a person with a bounty of 25 thousand | जालौन पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार: 12 साल से हत्या और अपहरण मामले में चल रहा था वांछित – Jalaun News


अनुज कौशिक | जालौनकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
जालौन पुलिस ने 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया। - Dainik Bhaskar

जालौन पुलिस ने 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया।

जालौन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 12 वर्षों से फरार चल रहे 25,000 रुपए के इनामी अपराधी शोभराज उर्फ नीलू उर्फ अभय पुत्र गंगाचरन, निवासी ग्राम विनौरा वैद्य, थाना चुर्खी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी थाना चुर्खी पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में की गई।

वांछित अपराधियों की तलाश

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र के नेतृत्व तथा पुलिस अधीक्षक जालौन के पर्यवेक्षण में चलाए गए अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना चुर्खी पुलिस टीम अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

पुराने संगीन मामले में वांछित

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली उरई में पंजीकृत एक पुराने संगीन मामले में वांछित इनामी अपराधी अपने गांव में मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम विनौरा वैद्य में दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जिस अपराधी शोभराज उर्फ नीलू उर्फ अभय पुत्र गंगाचरण को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ उरई कोतवाली में 2009 से मामला दर्ज है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *