Pradhan murdered in Baghpat | बागपत में प्रधान की हत्या: बदमाशों ने चुनाव लड़ने की बात पर बरसाईं गोलियां, एक और व्यक्ति घायल – Baraut News


मुकेश पंवार | बडौत4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बागपत जिले के बड़ौत अन्तर्गत सिरसली गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र तोमर उर्फ धर्मा (48) की बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से हत्या कर दी। घटना में सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे विनीत को भी गोली लग गई।

घटना बुधवार शाम की है। प्रधान धर्मेंद्र तोमर बुलेट बाइक से टेंपो स्टैंड पर पहुंचे थे। वह सेवानिवृत्त एसआई तेजवीर के घर के बाहर ग्रामीणों के साथ ताश खेल रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो हिस्ट्रीशीटर बदमाश वहां आए।

बदमाशों ने प्रधान से पूछा कि क्या वह चुनाव लड़ेंगे। प्रधान के हां कहने पर दोनों ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इस हमले में प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही सेवानिवृत्त दरोगा का बेटा विनीत भी गोली लगने से घायल हो गया। अन्य मौजूद ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई।

घायल विनीत को तत्काल मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *