Two brothers from Delhi died in a road accident | दिल्ली के दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत: आगरा में बाइक सवार युवकों को वाहन ने टक्कर मारी, मौके पर ही तोड़ा दम – Agra News
आगरा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

किरावली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 4:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दक्षिणी बाई पास पर गांव कराहरा कट के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी।
हादसे में दिल्ली निवासी जितेंद्र राठौर और धर्मेंद्र राठौर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बाबू राम के पुत्र थे और किसी काम से बाइक पर जा रहे थे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान की और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।