Villagers troubled by Ghaghra river erosion | घाघरा नदी की कटान से परेशान ग्रामीण: आमरण अनशन शुरू, खेत बर्बाद हुए अब घरों को भी खतरा – Bahraich News
बहराइच4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ग्रामीणों ने अनशन शुरू कर दिया है।
बहराइच के फखरपुर क्षेत्र में घाघरा नदी की कटान से प्रभावित ग्रामीणों ने बुधवार को आमरण अनशन शुरू कर दिया है। मझरा तौकली में पिछले कई सालों से नदी की कटान से दर्जनों घर और सैकड़ों बीघा जमीन नदी में समा चुकी है।
बिरजा पकड़िया गांव के निवासियों ने जिला प्रशासन से नदी किनारे स्पर (ठोकर) बनवाने की मांग की है। अनशन पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बाढ़ में उनके घर और खेत नदी में समा जाते हैं। कटान से उनकी जमीन और खेत पहले ही बर्बाद हो चुके हैं और अब बचे हुए घर भी खतरे में हैं।
सालों से कर रहे आवेदन ग्रामीणों ने बताया कि वे सालों से प्रशासन को आवेदन दे रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसलिए उन्होंने आमरण अनशन का रास्ता चुना है। उनकी मांग है कि प्रशासन कटान का स्थाई समाधान करे ताकि उनकी जमीन, खेत और घर सुरक्षित रह सकें। अनशन में लाल चंद्र निषाद, पंकज कुमार, दुर्गा प्रसाद, जयपाल, भवन लाल, परधुमन निषाद सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं।