ADM Judicial’s car collided with Nilgai in Bulandshahr | बुलंदशहर में नीलगाय से टकराई एडीएम न्यायिक की गाड़ी: गोशाला निरीक्षण से लौटते वक्त हुआ हादसा, चालक घायल – Bulandshahr News


बुलंदशहर/सिकन्दरबादकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

बुलंदशहर के सिकंदराबाद में बुधवार शाम एडीएम न्यायिक भरतराम यादव की सरकारी गाड़ी एक नीलगाय से टकरा गई। हादसा ककोड़ रोड स्थित भौंखेड़ा के तीव्र मोड़ पर हुआ। भरतराम यादव गोशाला निरीक्षण कर लौट रहे थे, तभी जंगल की ओर से आई नीलगाय अचानक वाहन के सामने आ गई।

हादसे में एडीएम भरतराम यादव को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और वे पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि, सरकारी गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं। एसडीएम संतोष जगराम ने बताया कि एडीएम की गाड़ी तीव्र मोड़ पर थी, तभी जंगल की ओर से अचानक आई नीलगाय वाहन से सीधी टकरा गई। समय रहते ब्रेक लगाने के बावजूद टक्कर टाली नहीं जा सकी।

मौके पर अफरातफरी, गाड़ी हटवाकर यातायात बहाल

हादसे के बाद कुछ समय के लिए ककोड़ रोड पर यातायात प्रभावित हुआ। सरकारी वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य किया गया। स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई थी। गनीमत रही कि हादसा बड़ा नहीं था और एडीएम सहित किसी भी अधिकारी को गंभीर चोट नहीं आई। प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वाहन क्षतिग्रस्त जरूर हुआ, लेकिन किसी तरह की जानमाल की भारी क्षति नहीं हुई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *