Children badly mauled by violent dog in Lucknow | लखनऊ में आवारा कुत्तों ने बच्चों को नोचा..VIDEO: 10 मिनट में दो बच्चों को बनाया शिकार, पार्षद बोले- नगर आयुक्त नहीं कर रहे सुनवाई – Lucknow News
लखनऊ के मल्लाही टोला अब्बासी नगर (ठाकुरगंज) में आवारा कुत्तों ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। बच्चों-बुजुर्गों को देखते ही कुत्ते झुंड में उन पर टूट पड़ते हैं। सड़क से गुजरने वाले बाइक सवार भी सुरक्षित नहीं है। बुधवार दोपहर भी घर के बाहर
.
पहले सिलसिलेवार घटना को समझते है…
मल्लाही टोला के रहने वाले रफी हैदर ने बताया कि उनका चार साल का बेटा तालिब दोपहर करीब 12 बजे पास की दुकान पर चिप्स लेने जा रहा था। इस दौरान आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चे के हाथ में काट लिया, जिससे गहरे घाव हो गए।

कुत्ते के हमले से चार साल के तालिब के हाथ में गहरे घाव हो गए।

रफी हैदर के साथ बेटा तालिब।
10 मिनट बाद दूसरे बच्चे को काटा
घटना के 10 मिनट बाद एक और बच्चे को कुत्ते ने काट लिया। दिलदार हुसैन का भतीजा मोहम्मद अब्बास कोलंबिया प्ले ग्रुप स्कूल में पढ़ता है। दिलदार उसको करीब 12 बजे स्कूल से वापस लेकर आए और बाहर से ऑफिस निकल गए। अब्बास स्कूल बैग रखने के बाद अपने भाई मोहम्मद हुसैन के साथ घर के पीछे की दुकान में चिप्स लेने चला गया।
वहां से लौट रहा था। तभी अचानक से कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से अब्बास वहीं गिर गया। हुसैन चिल्लाते हुए वहां से बचकर भागा। बच्चों को शोर सुनकर इलाके के लोग निकल आए। जिसकी वजह से बच्चे की जान बच गई। हालांकि तब तक कुत्ता बुरी तरीके के काट चुका था। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।

मल्लाही टोला में आवारा कुत्ते ने बच्चे पर हमला करता हुआ।

कुत्ते के हमले से बच्चा जमीन पर गिर गया।
परिजन कर रहे कुत्तों की निगरानी
अब्बास के चाचा दिलशाद ने बताया कि डॉक्टर ने उपचार कर दिया है। इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया है, अभी तीन इंजेक्शन और लगने हैं। डॉक्टर का कहना है कि 10 दिन तक कुत्ते को कुछ नहीं होना चाहिए। अगर कुत्ते की मौत हो गई तो एक इंजेक्शन और लगेगा।अब उस कुत्ते पर नजर रख रहे हैं।

मल्लाही टोला अब्बासी नगर में घूमते आवारा कुत्ते।
इलाके के लोग क्या कहते हैं…
मल्लाही टोला के रहने वाले अस्करी हुसैन बताते हैं इलाके में कुत्तों का आतंक है। नगर निगम में कई शिकायतें की गईं, लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई। 29 मार्च को शिकायत की थी। एक कुत्ते को खुजली हो गई थी। जो बच्चों को दौड़ाकर काट रहा था।
नगर निगम ऑफिस में फोन किया तो उन्होंने एक दूसरा नंबर दिया। उस नम्बर पर बातचीत होने के बाद एक तीसरा नंबर मिला। जिसने बताया कि कोई आशा पशु है, उसमें रजिस्ट्रेशन कराइए। कुल मिलाकर दौड़ाते रहे। आखिर में आज दो बच्चों को कुत्तों ने काट ही लिया। इसके पहले हैदरी इमामबाड़े के पास दो बच्चे मर चुके हैं। हाईकोर्ट और सीएम से अनुरोध है इसका समाधान करें।

नगर निगम किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा
मल्लाही टोला-2 के पार्षद गुलशन अब्बास बताते हैं कि इसके पहले मुसाबगंज हैदरी इमामबाड़े के पास सरकारी स्कूल से एक भाई-बहन को कुत्ते खींचते हुए अपने साथ लेकर चले गए। कुत्ते के काटने से भाई की मौत हो गई, लेकिन उसकी बहन बच गई। कुत्ते की समस्या को लेकर नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग बताकर पलड़ा झाड़ रहे
उन्होंने बताया- मोहल्ले के लोगों ने थाना और नगर निगम दफ्तर तक घेरा। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिकारी सुप्रीम कोर्ट को रूलिंग बताकर पलड़ा झाड़ लेते हैं। यहां बच्चों की जान जा रही है, छोटे-छोटे बच्चों को काट रहे हैं। नगर निगम क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
सदन में करीब 50-60 पार्षदों ने कुत्ते की समस्या का मुद्दा भी उठाया है। तो टीम भेजी जाती है, जो महज 4-5 कुत्ते पकड़ेंगे फोटो खींचकर अधिकारी को भेज देते हैं।
खुजली के कुत्ते सबसे बड़ी समस्या इलाके के रहने वाले वजीर हसन बताते है कि पूरे मोहल्ले में खुजली के कुत्ते बहुत ज्यादा हैं। अगर ये किसी को काट लेंगे तो रेबिज के साथ अन्य बीमारी हो सकती है। इन कुत्तों को इलाके कुछ लोगों ने पाल रखा है। सारी गलियों में 15 से 20 कुत्ते टहलते रहते हैं। बच्चों को दौड़ाकर काट लेते हैं। आज मोहल्ले में घटना हो गई तब नगर निगम की गाड़ी आई है।
……………………
यह खबर भी पढ़ें
लखनऊ में आवारा कुत्तों ने 2 बच्चों को दौड़ाकर काटा:हाथ-पेट में गहरे घाव आए, घर के बाहर खेल रहे थे मासूम

लखनऊ के मल्लाही टोला में आवारा कुत्तों ने दो बच्चों को काट लिया। घटना के समय मासूम घर के बाहर खेल रहे थे। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। परिजनों ने कहा- कई बार नगर निगम में आवारा कुत्तों को लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर