Councillors raised the issue of encroachment in Lucknow | लखनऊ में पार्षदों ने उठाया अतिक्रमण का मुद्दा: नगर आयुक्त के साथ ही बैठक में मानसून की तैयारियों पर भी हुई चर्चा – Lucknow News
नगर निगम लखनऊ में गुरुवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार की अध्यक्षता में दो अहम बैठकें हुईं। पहली बैठक में जोन 4 और जोन 5 के पार्षदों ने हिस्सा लिया, जिसमें वार्डों की समस्याओं पर चर्चा हुई। दूसरी बैठक में सफाई, अतिक्रमण, मानसून तैयारियों और प्रधानमंत्री
.
पार्षदों ने उठाई समस्याएं
जोन 4 के चार और जोन 5 के आठ पार्षदों या उनके प्रतिनिधियों ने बैठक में स्ट्रीट लाइट, जर्जर सड़कें, नालों की सफाई, पेयजल कमी, अतिक्रमण और संपत्ति कर जैसी समस्याएं उठाईं। नगर आयुक्त ने सफाईकर्मियों की तैनाती और जलभराव समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने का आश्वासन दिया।
सफाई और अतिक्रमण पर कड़ा रुख
दूसरी बैठक में नगर आयुक्त ने नालों की सफाई, बाढ़ पंपिंग स्टेशनों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए। शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से ठेले-खोमचों को हटाने और नए वेंडिंग जोन चिह्नित करने का आदेश दिया गया।
मानसून और गर्मी की तैयारी
मानसून से पहले नालों की सफाई और पंपों के रखरखाव पर जोर दिया गया। गर्मी से राहत के लिए कूलिंग जोन, पेयजल व्यवस्था और रैनबसेरों के बाहर प्याऊ लगाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों का सत्यापन भी जल्द पूरा करने को कहा गया।