DM strict about e-office | सरकारी कामकाज पेपरलेस होने की तैयारी: डीएम बोले- 3 दिन में ई-ऑफिस से जुड़ें सभी विभाग, नहीं तो कार्रवाई होगी – Bareilly News


डीएम अविनाश सिंह ने ई-ऑफिस के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बड़ी बैठक की

बरेली में अब सरकारी कामकाज कागजों से डिजिटल फाइलों की तरफ बढ़ रहा है। बुधवार को डीएम अविनाश सिंह ने ई-ऑफिस के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बड़ी बैठक की। मकसद साफ था, जिले में ई-गवर्नेंस को मजबूत करना और हर सरकारी विभाग को डिजिटल वर्क कल्

.

डीएम अविनाश सिंह ने ई-ऑफिस के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बड़ी बैठक की

डीएम अविनाश सिंह ने ई-ऑफिस के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बड़ी बैठक की

किस विभाग ने क्या किया मीटिंग में डीएम ने एक-एक विभाग की स्थिति देखी। जिन दफ्तरों ने अभी तक ई-ऑफिस पर कोई काम शुरू नहीं किया है, उन्हें चिन्हित किया गया। ऐसे ऑफिस जिनका स्टाफ डाटा है लेकिन फाइल हेड तय नहीं, या जिनका VPN फॉर्म अब तक नहीं आया – सबकी लिस्ट बनी। वहीं कुछ विभाग जो फाइल मूवमेंट शुरू कर चुके हैं या Golive प्रक्रिया में हैं, उनकी भी स्थिति देखी गई।

डीएम अविनाश सिंह ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सरकारी ई-मेल आईडी बनवाएं, डिजिटल सिग्नेचर तैयार करवाएं और फाइल हेड डिसाइड कर जल्द भेजें। खासतौर पर VPN फॉर्म भरवाकर तीन दिन में हर हाल में Golive करने का टारगेट दिया गया है। उन्होंने साफ कर दिया कि तीन दिन बाद फिर से समीक्षा होगी – इस बार रिजल्ट चाहिए।

ये अधिकारी रहे मौजूद बैठक में ADM सिटी सौरभ दुबे, एडीएम न्यायिक, सिटी मजिस्ट्रेट, और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी समेत तमाम अफसर मौजूद रहे। सबको समयबद्ध काम पूरा करने की सख्त हिदायत दी गई ताकि जिले की प्रशासनिक कार्यशैली और तेज़, पारदर्शी बने।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *