Flood control work in Sharda river is incomplete | शारदा नदी में बाढ़ नियंत्रण का काम अधूरा: 22 करोड़ की परियोजना में सिर्फ एक मशीन से काम, खतरे में 12 जून की डेडलाइन – Lakhimpur-Kheri News
गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक ही ड्रेजिंग मशीन से काम हो रहा है।
लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र में शारदा नदी पर बाढ़ नियंत्रण की महत्वपूर्ण परियोजना विलंब का शिकार हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22.23 करोड़ रुपये की इस परियोजना को 12 जून तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया था।
पलिया में शारदा नदी के पुल संख्या 97 के पास ड्रेजिंग और चैनेलाइजेशन का कार्य चल रहा है। यह कार्य कुल सात किलोमीटर क्षेत्र में किया जा रहा है। इसमें अपस्ट्रीम में पांच किलोमीटर और डाउनस्ट्रीम में दो किलोमीटर का क्षेत्र शामिल है।
टेंडर के मुताबिक शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन को आठ ड्रेजिंग मशीनें लगानी थीं। प्रत्येक मशीन को प्रति घंटा 250 क्यूबिक मीटर बालू की ड्रेजिंग करनी थी। लेकिन वर्तमान में केवल एक ड्रेजिंग मशीन से काम हो रहा है। कंपनी पोकलेन मशीन, मडपंप और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का उपयोग कर रही है।

एक ही ड्रेजिंग मशीन से काम हो रहा है।
बाढ़ की आशंका से चिंतित स्थानीय विधायक रोमी साहनी ने इस मामले में जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने असंतोषजनक कार्य के लिए कार्यदायी संस्था का भुगतान रोकने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने 26 अप्रैल को क्षेत्र का दौरा कर कार्य पूर्णता की समय सीमा तय की थी। धीमी गति से चल रहे काम के कारण स्थानीय निवासी बाढ़ की आशंका से चिंतित हैं।
ड्रेजिंग काम का निरीक्षण बीती नौ मई को शारदा नदी में चल रहे ड्रेजिंग व चैनेलाइजेशन कार्य का जायजा लेने बरेली से शारदा के मुख्य अभियंता एचएन सिंह भी आए थे। उन्होंने यहां ड्रेजिंग कार्य का निरीक्षण किया था। इसमें उन्होंने बताया कि नदी में छोटे-बड़े 25 ड्रेजर कार्य कर रहे हैं, जबकि मौके पर केवल एक ड्रेजर और बाकी मडपंप लगे हुए मिले थे।