The spirit of patriotism at a young age in Saharanpur | सहारनपुर में छोटी उम्र में देशभक्ति की जज्बा: मोंटफोर्ट स्कूल के बच्चों ने गुल्लक से जमा किए 5100 रुपए राष्ट्रीय रक्षा कोष में दिए – Saharanpur News
तारिक सिद्दीकी | सहारनपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सहारनपुर के गागलहेड़ी स्थित मोंटफोर्ट स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति की अनूठी मिसाल पेश की है। बच्चों ने अपनी पॉकेट मनी से गुल्लक में जमा किए 5100 रुपए राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान किए हैं।
स्कूल की कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा के नेतृत्व में यह राशि डीएम मनीष बंसल को सौंपी गई। डीएम ने बच्चों की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन बच्चों में असली देशभक्ति की भावना है।
कोऑर्डिनेटर पारुल सचदेवा ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हालिया संघर्ष से बच्चे प्रभावित थे। वे कक्षा में सैनिकों के लिए कुछ करने की चर्चा करते थे। इसके बाद बच्चों को घर से गुल्लक लाने की अनुमति दी गई।
कार्यक्रम में शिक्षाविद दिनेश गुप्ता और समाजसेवी हिमांशु गर्ग भी उपस्थित रहे। स्कूल सचिव हर्षित गर्ग ने इसे छोटी उम्र में बड़ी सोच का उदाहरण बताया। इस पहल में रुद्र यादव, आदित्य यादव, शैली, अवनिया, पलक, तनवीर और लक्की सहित कई विद्यार्थियों ने भाग लिया।