UP heat wave warning IMD Alert Lucknow prayagraj Kanpur meerut Agra Varanasi | यूपी के 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट: अगले दो दिनों में 44°C पार पहुंचेगा तापमान, 16 के बाद तराई क्षेत्रों में बदलेगा मौसम – Varanasi News
यूपी में अब गर्मी और हीटवेव का प्रकोप बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने 19 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। पूर्वानुमान है कि अगले 2 दिनों में कई जिलों में 2 से 4 डिग्री
.
14 व 15 मई को पूर्वांचल और तराई के इलाकों में हीटवेव की चेतावनी है। वहीं 16 से 20 मई के बीच तराई इलाके में चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम में बदलाव दिखेगा। यहां तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

44°C तक पहुंच सकता तापमान मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 48 घंटों में तापमान में बढ़ोतरी दिखी है। आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
वहीं अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है।

30 फीसदी अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या वाराणसी के मंडलीय अस्पताल सहित बीएचयू की ओपीडी में में इन दिनों 2000 से 2500 मरीज पहुंचे रहे हैं। जिसमें गर्मी की बीमारियों के मरीजों की संख्या ज्यादा है। लगभग 30 फ़ीसदी मरीज हर दिन गर्मी से जुड़ी हुई समस्याओं के कारण बीमार होकर के आ रहे हैं।
इनमें बुजुर्गों की भी संख्या ज्यादा है। डॉक्टर सुनील ने बताया गर्मी हर किसी के लिए घातक है। शरीर में पानी और नमक की कमी होने की वजह से रक्त संचार में बाधा पहुंचती है। जिसकी वजह से गर्मी हीट स्ट्रोक की समस्या होती है। इससे दिमाग व किडनी पर असर पड़ सकता है। शरीर में रक्त संचार प्रभावित हो सकता है।


