Action against Bangladeshis in Mathura | मथुरा में बांग्लादेशियों पर कार्यवाही: नौहझील में पकड़े 90 महिला पुरुष और बच्चे,कार्यवाही के में जुटी पुलिस – Mathura News
पुलिस ने 90 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गई है
मथुरा के थाना नौहझील क्षेत्र में पुलिस ने LIU टीम के साथ मिलकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्यवाही की है। यह बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से लाए गए और इसके बाद मथुरा में ईंट भट्टा पर काम करने लगे। पुलिस ने 90 बांग्लादेशी नागरिकों को ग
.
सर्च अभियान में पकड़े बांग्लादेशी
मथुरा पुलिस अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों नागरिकों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है। इसी के तहत पुलिस की LIU टीम को सूचना मिली कि नौहझील इलाके में संचालित ईंट भट्टा पर अवैध रूप से भारत में आए बांग्लादेशी मजदूर काम कर रहे हैं। इसके बाद LIU की टीम बताए गए ईंट भट्टा पर पहुंची। जहां बंगलादेशी मजदूर काम करते हुए मिले।

बांग्लादेशियों से पूछताछ में पता चला कि बाजना कस्बे के निकट स्थित RPS ईंट भट्टा पर 50 अन्य बांग्लादेशी मौजूद हैं
मोदी ईंट उद्योग पर की कार्यवाही
LIU की टीम नौहझील थाना क्षेत्र के खाजपुर गांव में स्थित मोदी ईंट उद्योग पर पहुंची। यहां जब पुष्टि हो गई कि बांग्लादेशी मजदूर काम कर रहे हैं तो मौके पर पुलिस को बुला लिया गया। जिसके बाद वहां से 40 बांग्लादेशी पकड़े गए। पकड़े गए बांग्लादेशियों से पूछताछ में पता चला कि बाजना कस्बे के निकट स्थित RPS ईंट भट्टा पर 50 अन्य बांग्लादेशी मौजूद हैं। इसके बाद टीम RPS ईंट भट्टा पर पहुंची और वहां से 50 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों ईंट भट्टा से पकड़े गए 90 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ कर पुलिस थाना ले आई
4 महीने पहले पहुंचे मथुरा
दोनों ईंट भट्टा से पकड़े गए 90 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ कर पुलिस थाना ले आई। जहां उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह 4 महीने पहले मथुरा आए थे। इससे पहले वह पड़ोसी राज्य में काम कर रहे थे। यह लोग अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत आए। जहां से इनको ठेकदारों के जरिए ईंट भट्टा पर मजदूरी करने के लिए पहुंचा दिया गया।

पकड़े गए लोगों के बारे में IB , मिल्ट्री इंटेलिजेंस सहित अन्य एजेंसी को सूचना दी गई, उनकी टीम भी पूछताछ कर रही हैं
पकड़े गए लोगों में महिला,पुरुष और बच्चे
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए 90 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इनमें 35 पुरुष,27 महिला और 28 बच्चे हैं। पकड़े गए लोगों के बारे में IB , मिल्ट्री इंटेलिजेंस सहित अन्य एजेंसी को सूचना दे दी गई है उनकी टीम भी पूछताछ कर रही हैं। इनके खिलाफ विभिन्न धारा में मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि यह जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है कि इन लोगों ने बॉर्डर कैसे क्रॉस किया इनको कौन कौन व्यक्ति लाया।