Brother killed brother in Hardoi | हरदोई में भाई ने भाई की हत्या: शराब के नशे में लाठी-डंडों से वारदात, भतीजे भी शामिल; दोनों आरोपी फरार – Hardoi News
फैजी खान | हरदोई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरदोई के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे के साथ मिलकर सगे भाई की हत्या कर दी। दोनों भाइयों ने शराब पी रखी थी। किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोपी भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। परिजन घायल को अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी भाई और उसका बेटा फरार हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

पिछले 48 घंटे में इस क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दो हत्याएं हुई हैं। अब्दुल्लापुर गांव में यह दूसरी हत्या है। इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
खबर अपडेट की जा रही है…