Case of attack on ex-serviceman’s brother | पूर्व सैनिक के भाई पर हमले का मामला: 5 आरोपी फरार, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की मुनादी – Shamli News
Shrvan kumar | शामली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

थाना भवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा में होली के दिन पूर्व सैनिक के भाई पर हमला किया गया था। इस मामले में हिमांशु, दीपांशु, शिवकुमार, सीमांत और उदय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। मार्च से सभी आरोपी फरार हैं।
कैराना न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। जिला न्यायालय ने पांचों आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज कर दी है। आरोपी शिवकुमार की उच्च न्यायालय से भी अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है।

पुलिस की कई बार दबिश के बावजूद आरोपी नहीं मिल पाए हैं। थाना भवन पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए गांव भनेड़ा उद्दा में आरोपियों के घर और गली-चौराहों पर नोटिस चस्पा किए। ढोल और मुनादी के जरिए आरोपियों को न्यायालय में पेश होने की चेतावनी दी गई है। न्यायालय के आदेश का पालन न करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।