Hindu leader made objectionable comment about Sikh community | हिंदूवादी नेता ने सिख समाज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी: सिख समुदाय ने की कार्रवाई की मांग, मुकदमा दर्ज – Pilibhit News


पीलीभीत5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हिंदूवादी नेता ने सिख समाज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी। कार्रवाई करने की मांग। - Dainik Bhaskar

हिंदूवादी नेता ने सिख समाज को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी। कार्रवाई करने की मांग।

पीलीभीत में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री और राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर सिख धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस घटना से जिले के सिख समुदाय में रोष व्याप्त है।

सिख समाज के प्रतिनिधियों ने सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी से मुलाकात की। उनके आदेश पर साइबर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सिख समुदाय ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी से भी मुलाकात की।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह ने इस मामले पर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा सिख समाज के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग भाजपा की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *