Repair work started on Agra-Gwalior Highway RCC road is being built in the waterlogged area | आगरा-ग्वालियर हाईवे पर मरम्मत शुरू: जल भराव वाले हिस्से में बन रही आरसीसी सड़क, कांग्रेस का धरना जारी – Agra News


आगरा3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आगरा-ग्वालियर हाईवे पर लंबे समय से जल भराव और गड्ढों की समस्या से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने लगी है। जिलाधिकारी की पहल पर हाईवे पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जल भराव वाले क्षेत्र में आरसीसी सीमेंट की सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

नगला माकरौल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार के नेतृत्व में स्थानीय लोग पिछले 22 दिनों से धरना दे रहे हैं। धरने के 22वें दिन सड़क पर गिट्टियां डालकर गड्ढों को भरा गया। करीब 100 मीटर की दूरी में गिट्टियां और बालू डाली गई है।

रामनाथ सिकरवार ने बताया कि उनकी तीन प्रमुख मांगें हैं। सैयां से शमशाबाद सड़क की मरम्मत, रोहता नहर बाईपास का चौड़ीकरण और नगला माकरोल में नाले का निर्माण तथा सड़क का सौंदर्यीकरण। उन्होंने कहा कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा।

धरने में प्रकाश शर्मा, पूर्व प्रधान सुखपाल, बलवीर सिंह, गिरीश त्यागी, सचिन ऋषि गुप्ता, आशीष अग्रवाल समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *