Retired Urdu translator from SP office committed suicide | SP ऑफिस से रिटायर्ड उर्दू अनुवादक ने किया सुसाइड: झांसी में 3 माह पहले रिटायर हुए थे, नामाज पढ़कर घर से निकले और ट्रेन के आगे कूदे – Jhansi News
झांसी में घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
झांसी में एसपी ग्रामीण ऑफिस में उर्दू अनुवादक रहे नईम मंसूरी (61) ने सुसाइड कर लिया। वह नामाज पढ़कर घर से निकले और फिर रात करीब 9 बजे ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। नईम मंसूरी करीब 3 माह पहले ही रिटायर हुए थे।
.
घटना शुक्रवार रात को झांसी-मुंबई रेलमार्ग पर पुलिया नंबर 9 कॉर्सिंग के पास हुई है। जीआरपी और प्रेमनगर थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद की वजह से करीब 45 मिनट तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। अंत में प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बीमारी की वजह से जान दी
प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि नईम मंसूरी प्रेमनगर में जामा मस्जिद के पास रहते थे। वह एसपी ग्रामीण ऑफिस में उर्दू अनुवादक के पद से 31 जनवरी 2025 को रिटायर हुए थे। परिजनों का कहना है कि वह अपनी बीमारियों की वजह से काफी परेशान रहते थे।
शुक्रवार शाम को वह घर से घूमने की बात कहकर निकले थे, मगर काफी देर तक घर नहीं लौटे। दूसरी तरफ उन्होंने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। जीआरपी मौके पर पहुंची और घटनास्थल प्रेमनगर थाने का बताया। सूचना पर प्रेमनगर पुलिस भी पहुंच गई। दोनों थानों के बीच सीमा का विवाद चलता रहा। बाद में प्रेमनगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।